डेयरी किंग पशु आहार वैज्ञानिक खोजों से मिली जानकारी के अनुसार दुधारू पशुओं, बछड़ा-बछिया, गाभीन गाय-भैंस की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया हुआ है|
डेयरी किंग का प्रथम उद्देश्य पशुओं को ध्यान में रखते हुए एक बैलेंस डाइट वाला पशु आहार प्रदान करना है| जिसमें कि अच्छी किस्म की तेलों से भरपूर खली, चावल का पालिसर, मक्का, सोयाबीन, सीरा, विटामिन इत्यादि मिलाये जाते हैं, जिससे की पशुओं का शारीरिक विकास होता हैं एवं दुधारू पशु दूध ज्यादा और अच्छा देते हैं|
डेयरी किंग पशु आहार खिलाने के फायदे
पशुओं के दूध उत्पादन की अवधि में वृद्धि होती हैं|
दूध को गाढ़ा करता हैं, जिससे उसमें घी व खोवा की मात्र बढ़ जाती हैं|
यह खली, बिनोला, चुनी, चोकर, से सस्ता और बेहतर पड़ता है|
पौष्टिक, संतुलित, ( विटामिन युक्त ), स्वादिष्ट और पाचनशील हैं|
बछड़ा-बछिया की शारीरिक वृद्धि जल्दी होती है|
पशुओं में बीमारियों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है और तंदुरुस्त रखता है|
डेयरी किंग पशु आहार खिलाने से पशुओं में प्रजनन शक्ति बढती है|
डेयरी किंग पशु आहार ही क्योँ खिलायें
डेयरी किंग पशु आहार गौ सेवा की भावना के तहत तैयार किया जाता है, डेयरी किंग नाम से ही पता चलता है कि यह एक मात्र ऐसा पशु आहार है जो डेयरी उत्पादों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जो कि निर्भर करता है पशुओं के अच्छे स्वास्थ्य, दूध देने की क्षमता अथवा दूध के गाढ़ा होने पर इसलिए डेयरी किंग सभी पौष्टिक तत्वों (जैसे कि विटामीन व कैल्शियम) का मिक्षण कर बनाया जाता है| जिससे दुधारू पशुओं के खाने में जो कमी रह जाती है उन्हें यह पूरा कर देता है|
डेयरी किंग पशु आहार खिलाने की विधी
डेयरी किंग में सब कुछ पहले से ही पर्याप्त मात्रा में मिश्रण किया गया है इसलिए इसमें अन्य किसी चीज को मिलाने की जरुरत नहीं हैं, बस खिलाने से 90 मिनट पहले स्वच्छ पानी में भिगो दे, इससे यह पानी में भिगो दे, इससे यह पानी में आराम से घुल जायेगा|